नीतीश कुमार का चिराग पर तंज, कहा- वो बच्चा है, वो तो हमेशा से बीजेपी में था

गुजरात के मोरबी मे ब्रिज टूटने से हुए हादसे पर लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गहरा शोक एवम दुख व्यक्त किया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमें जानकारी हुई है इस तरह की घटना बहुत दुखद घटना है वहां एनडीए की सरकार है और उस सरकार को सभी कुछ देखना चाहिए. ब्रिज कैसे टूटा मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था उस पर कितने पैसे खर्च हुए हैं फिर भी पुल टूटा उस पर सरकार को देखना चाहिए.
वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपचुनाव में बीजेपी का समर्थन दे रहे चिराग पासवान को लेकर कहा कि चिराग पासवान भाजपा के साथ ही थे हम तो शुरू से ही इस बात को कहते आए हैं 2020 विधानसभा चुनाव में जदयू के खिलाफ उन्होंने जो उम्मीदवार दिए थे. यह सबको पता है वह किस के इशारों पर काम कर रहे थे... सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान को लेकर हमने क्या कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान का हमने समर्थन किया था....चिराग तो बच्चा हैं न....
आगे नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान की दूसरी शादी को लेकर भी निशाना साधा और कहा रामविलास पासवान ने तो दिल्ली में जाकर दूसरा शादी न किए. जब तक वे जीवित थे तब तक हम जाते रहते थे. हमारा रिश्ता बहुत पुराना है. अब वह नहीं रहे यह दुखद है. उनके जाने के बाद उनका बेटा कुछ भी बोल रहा है.