Movie prime

जदयू से निकाले जाने पर अजय अलोक ने कहा- बहुत धन्यवाद मुझे मुक्त करने के लिए

 

जदयू ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इतना ही नहीं इसके अलावा कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वैसे बता दें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इसकी जानकारी दी है. वहीं जदयू से निकाले जाने पर अजय आलोक ने एक वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

Hijab row: CM Nitish Kumar claims hijab is not an issue in Bihar, asks not  to focus on such things

आपको बता दें कि अजय आलोक ने वीडियो में कहा कि, बड़ी देर कर दी मेहरबां आते-आते..बहुत-बहुत धन्यवाद मुझे मुक्त करने के लिए..इतने साल का संबंध रहा बहुत अच्छा रहा..बहुत अच्छा रहा. मेरी शुभकामनाए आप लोग को है मैं एक बार फिर कहता हूं बहुत-बहुत धन्यवाद मुझे मुक्त करने के लिए.

Ajay Alok quits as JD (U) spokesperson, says don't want to embarrass Nitish  Kumar

वैसे बता दें निलंबित होने वाले नेताओं में जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, प्रदेश महासचिव विपिन कुमार यादव, प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक शामिल है. साथ ही समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र नीरज को भी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए  उमेश कुशवाहा ने कहा कि, पिछले कई महीनों से ऐसी सूचनाएं मिल रही थी ये लोग पार्टी के पदाधिकारी दल के विपरीत जाकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं. ऐसे पदाधिकारियों के कारण जदयू के कार्यकर्ताओं के बीच गलत संदेश जा रहा था. कुछ से व्यक्तिगत तौर पर बात कर ऐसे कृत से परहेज करने का परामर्श दिया गया था. बावजूद इसके इन नेताओं का कृत दल विरोधी है. इसीलिए अनिल कुमार, विपिन कुमार यादव, अजय आलोक तथा जितेंद्र नीरज को जदयू की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है.