रामानंद यादव ने सुशील कुमार मोदी के खिलाफ दर्ज किया मानहानि का मुकदमा

बिहार में महागठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही पक्ष और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. जहां एक तरफ बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने आरजेडी कोटे से मंत्री रामानंद यादव पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था तो वहीं अब रामानंद यादव ने सांसद सुशील कुमार मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में ये केस दर्ज किया गया है. वैसे इस मामले की सुनवाई के लिए 23 सितंबर को होगी.
जानकारी के अनुसार आइपीसी की धारा 153 ए, 499 और 500 के अंतर्गत ये केस दर्ज किया गया है. रामानंद यादव ने सुशील कुमार मोदी पर आरोप लगाया है कि जब कैबिनेट का विस्तार हुआ तो सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इसमें आपराधिक छवि के लोगों की भरमार है. उन्होंने कहा था कि परिषद में राजद की ओर से ललित यादव, रामानंद यादव, सुरेंद्र यादव और कार्तिक कुमार ऐसा नाम है जो आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं. ललित यादव वह व्यक्ति हैं जिन्होंने दीनानाथ बैठा जो एक दलित ड्राइवर था उसका नाखून उखाड़ लिया था। इस घटना पर लालू यादव ने इन्हें अपने मंत्रिमंडल से निकाल दिया था. सुशील कुमार मोदी के इन्हीं बयान को लेकर रामानंद यादव ने उनपर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.