Movie prime

साधु यादव का बयान, गोपालगंज में मैंने विकास का कार्य किया है. मेरे बाद वहां विकास हुआ ही नहीं

 

गोपालगंज की जनता मुझे चाहती है मैंने विकास का कार्य किया है. मेरे बाद गोपालगंज में विकास का कार्य हुआ ही नहीं है. ये बयान दिया है गोपालगंज के पूर्व सांसद और पूर्व विधायक और लालू यादव के साले साधु यादव ने. 

लालू यादव के साले साधु यादव कांग्रेस में शामिल हुए - sadhu yadav brother in  law of lalu yadav joined congress - AajTak

आपको बता दें कि साधु यादव ने कहा कि,  पिछले चुनाव में मेरी जीत तय थी लेकिन कुछ लोगों ने मेरे साथ छल किया जिसके कारण मैं चुनाव हार गया। गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव की हो रही चर्चा पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से अब तक इस संबंध में अधिसूचना जारी नहीं हुई है जब होगी तब देखेंगे. उन्होंने कहा कि इसे लेकर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे.