Movie prime

संजय जायसवाल ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- CM के पास अब कोई वोट बैंक नहीं बचा, उनका अस्तित्व खत्म

 

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 3645 वोटों से मात दी है. इस जीत पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि,आज पूरे बिहार को मालूम हो गया कि, नीतीश कुमार का कोई अस्तित्व नहीं रह गया है. उनके पास अपना कोई वोट बैंक नहीं बचा है.

BJP brass to decide stand on Bihar CM face: Sanjay Jaiswal - The Economic  Times

संजय जायसवाल ने कहा कि, कुढ़नी विधानसभा सीट पर भाजपा कि लड़ाई न सिर्फ 7 दलों वाली महागठबंधन के साथ थी , बल्कि उनके तरफ से भाजपा का वोट काटने के लिए चुनावी मैदान में खड़ा करवाए गए मुकेश सहनी से भी थी. लेकिन, यहां की जनता ने हमपर भरोसा किया. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार का कोई अस्तित्व नहीं रह गया है. उनके पास अपना कोई वोट बैंक नहीं बचा है. 

संजय जायसवाल ने कहा कि, बिहार में जिस तरह नई सरकार के गठन के बाद अपराध बढ़ा है उसी को देखते हुए कुढ़नी की जनता ने महागठबंधन के साथ नहीं जाने का फैसला किया. बिहार की जनता को मालूम है कि, उनको वोट देना जंगलराज को वापस लाना है.

Nitish Kumar mulls at Opposition unity for 2024 elections after five JD(U)  MLAs in Manipur