Movie prime

सुशील मोदी का तंज, लालू प्रसाद जब चाहेंगे, नीतीश कुमार को हटा कर बेटे को मुख्यमंत्री बनवा देंगे

 

बिहार में जब से महागठबंधन  की नई सरकार बनी है तब से बीजेपी जो है वो लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला कर रही है. वहीं एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेडीयू की उलटी गिनती शुरू हो गई है. 

We Want To Discourage People From Investing In Cryptocurrency—Sushil Kumar  Modi

आपको बता दें कि सुशील मोदी ने एक के बाद एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, श्री अवध बिहारी चौधरी के स्पीकर बनने के बाद 45 विधायकों वाले जद-यू की उलटी गिनती शुरू हो गई है। लालू प्रसाद जब चाहेंगे, नीतीश कुमार को हटा कर बेटे को मुख्यमंत्री बनवा देंगे। जिस दल को 115 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और स्पीकर उसी दल के हैं, वह कभी भी बाजी पलट सकता है।

आगे लिखा कि, वे मुख्यमंत्री कितने दिन रहेंगे, इसका ठिकाना नहीं, लेकिन सपने 2024 में पीएम बनने के देख रहे हैं.

एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद के साथ जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर फिर साबित किया कि यह दल एक डूबता हुआ बूढ़ा जहाज है। नीतीश कुमार ने एक पैर  डूबते जहाज पर रखा और दूसरा उस पर जो उनकी छोटी नाव को कभी भी डुबो सकता है.