Movie prime

उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग नहीं करेगी टीएमसी, सांसदों की राय पर पार्टी ने लिया फैसला

 

टीएमसी उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग नहीं करेगी. यह घोषणा बैठक के बाद टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने की. उन्होंने कहा कि ज्यादातर सांसदों ने ममता बनर्जी से इस संबंध में अनुरोध किया है. अभिषेक ने कहा कि अंतिम समय में विरोधी दलों ने बिना परामर्श किए मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मार्गरेट अल्वा और ममता बनर्जी के बीच अच्छे संबंध हैं. लेकिन, देश के उपराष्ट्रपति का चुनाव व्यक्तिगत समीकरणों के आधार पर नहीं होने वाला है. हमारे 85 फीसदी सांसदों ने फैसला किया कि हमें मतदान से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि शरद पवार ने विपक्ष के सभी दलों से कहा था कि वह विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करें. इसपर टीएमसी की तरफ से कहा गया था कि संसदीय दल की बैठक के बाद 21 जुलाई को ही अंतिम फैसला लिया जाएगा. 

जगदीप धनखड़ का समर्थन नहीं करेगी टीएमसी

गौरतलब है कि 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होगी. विपक्ष की तरफ से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा संयुक्त उम्मीदवार हैं, जबकि एनडीए ने बंगाल के पूर्व गवर्नर जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जगदीप धनखड़ बंगाल के राज्यपाल रहते हुए राजनीतिक रूप से प्रेरित और पक्षपाती रहे हैं. हम वैसे भी एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन नहीं करेंगे. मालूम हो कि राष्ट्रपति चुनाव में ममता बनर्जी ने काफी सक्रियता दिखाई थी. ममता ने टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा के नाम का प्रस्ताव रखा था. उम्मीदवारी तय होने के बाद यशवंत सिन्हा ने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था.