तेजस्वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- गंभीर समस्याओं से भाग रही सरकार
Thu, 4 Aug 2022

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कई मुद्दे को लेकर अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है. वहीं एक बार फिर तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया. तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार गंभीर समस्याओं से भाग रही है और चर्चा नहीं करना चाहती है. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव 7 अगस्त को बिहार में महागठबंधन प्रतिरोध मार्च भी निकालने वाले है.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल अर्थव्यवस्था देश की सबसे गंभीर व ज्वलंत समस्या है लेकिन दुर्भाग्य है कि सरकार जन सरोकार के इन मुद्दों पर बात ही नहीं करना चाहती. यह अयोग्य सरकार देश की आय बढ़ाने की बजाय देश की संपत्ति बेचकर, युवाओं एवं आमजनों को भ्रमित कर कितने दिन काम चलाएगी?