तेजप्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के विवाद मामले में अब 18 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
Tue, 19 Jul 2022

लालू यादव के बड़े बेटे व आरजेडी के विधायक तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के विवाद मामले में पटना हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई टाल दी गई. जस्टिस आशुतोष कुमार सिंह और जस्टिस जीतेन्द्र कुमार की खंडपीठ ने इस अपील पर सुनवाई की. अब ये सुनवाई 18 अगस्त को होगी.
वैसे बता दें इससे पहले भी तेजप्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के विवाद मामले में पटना हाईकोर्ट के बंद कमरे में काउंसलिंग हुई थी. लगभग 45 मिनट तक चली काउंसलिंग में पूछा गया कि क्या दोनों साथ रहना चाहते हैं, या नहीं. जस्टिस आशुतोष कुमार और जितेंद्र कुमार की कोर्ट में हुई काउंसलिंग के बाद दोनों के परिवारवाले अपनी-अपनी गाड़ियों से बाहर निकले.