आगे गठबंधन रहेगा या नहीं रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं: उपेंद्र कुशवाहा

बिहार में इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है. एनडीए के दो घटक दल भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच तक़रार खुलकर सामने आने लगा है. दोनों तरफ से हो रही बयानबाजी से सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं. वहीं आज एक बार फिर जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने गठबंधन को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिससे पारा एक बार फिर बढ़ सकता है.
दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि 2024 में लोकसभा और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में आगे गठबंधन रहेगा या नहीं रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं दी जा सकती है. उन्होंने कहा- यह भविष्य की बात है और भविष्य में क्या होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा इस बात को भी कहते हैं कि फिलहाल गठबंधन ठीक है. लेकिन, आगे के भविष्य की कोई गारंटी हम लोग नहीं दे सकते हैं.
