Movie prime

बिहार BJP का बनने जा रहा एक नया, Modern और Hightech मुख्यालय, इसे बनाने में पूरे 200 करोड़ रूपए होंगे खर्च

Political News: भाजपा की राष्ट्रीय निर्माण समिति की बैठक में इस प्रस्तावित भवन की डिजाइन और संरचना की विस्तार रूप से समीक्षा की जा चुकी है. नयी दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय से अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य को औपचारिक रूप से हरी झंडी दे दी जायेगी...
 
BIHAR BJP

Political News: बिहार भाजपा को जल्द ही एक नया, मॉडर्न और हाईटेक प्रदेश मुख्यालय मिलने जा रहा है. राजधानी पटना में पाटली पथ के करीब पाटलिपुत्र जंक्शन के पीछे स्थित जमीन पर इस भव्य कार्यालय का निर्माण किया जायेगा. पार्टी संगठन को मजबूत करने और भविष्य की चुनावी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है.

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष कौन बनेंगे? ये 6 नाम रेस में आगे

केंद्र से मंजूरी मिलने का इंतजार

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय नेतृत्व से अंतिम मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा. नया प्रदेश मुख्यालय करीब 13 से 15 हजार वर्गफुट जमीन पर तैयार होगा. इसके निर्माण पर लगभग दो सौ करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. नये मुख्यालय का नक्शा और डिजाइन दिल्ली से विशेष रूप से तैयार कराया गया है.

भवन की डिजाइन और संरचना पर हुई समीक्षा

दरअसल, भाजपा की राष्ट्रीय निर्माण समिति की बैठक में इस प्रस्तावित भवन की डिजाइन और संरचना की विस्तार रूप से समीक्षा की जा चुकी है. नयी दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय से अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य को औपचारिक रूप से हरी झंडी दे दी जायेगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश कार्यालय के लिए पाटलिपुत्र स्टेशन के पास जमीन पहले ही खरीदी जा चुकी है. लेकिन मौजूदा पुराना प्रदेश कार्यालय भी पहले की तरह बना रहेगा और उसका उपयोग जारी रहेगा. नये मुख्यालय में सुरक्षा और तकनीक को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी. एंट्री गेट से लेकर एग्जिट तक पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे. भवन में डिजिटल वॉर रूम, अत्याधुनिक कॉल सेंटर, आइटी सेल और चुनाव प्रबंधन कक्ष की व्यवस्था होंगी, जिससे संगठनात्मक गतिविधियों और चुनावी रणनीति को और धार दी जा सके.

200 करोड़ रुपये की लागत से होगा तैयार

साथ ही प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री संगठन, सभी प्रदेश महामंत्री, उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारियों के लिए अलग-अलग रूम बनाये जायेंगे. इसके अलावा प्रदेश सरकार में शामिल भाजपा के सभी मंत्रियों के लिए भी आधुनिक और सुविधाजनक केबिन बनाए जाने की योजना है. नया मुख्यालय बिहार भाजपा की संगठनात्मक ताकत और राजनीतिक तैयारियों का बड़ा केंद्र बनने वाला है. इसके निर्माण पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे.