Movie prime

मौत स्वीकार लेकिन बीजेपी में इस जन्म में शामिल नहीं हो सकता: उपेंद्र कुशवाहा

 

बिहार की राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा के नाम की चर्चा काफी तेज है. बीते कुछ समय से उपेंद्र कुशवाहा की BJP नेताओं के साथ नजदीकियों और बीजेपी में शामिल होने की अटकलें काफी तेज हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को कहा कि मौत स्वीकार कर सकता हूं, लेकिन बीजेपी में इस जन्म में शामिल नहीं हो सकता. 

JDU's Upendra Kushwaha claims his convoy attacked in Bihar's Bhojpur -  India Today

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बीजेपी में जाने की अटकलों पर रविवार को कहा कि, मौत स्वीकार कर सकता हूं, लेकिन बीजेपी में इस जन्म में शामिल नहीं हो सकता. आगे उन्होंने कहा कि, हमने बैठक बुलाई है. पार्टी कार्रवाई करे मेरे ऊपर या नहीं ये पार्टी के ऊपर है. हम तो पार्टी के लिए ही कर रहे है जो कर रहे है. सीएम के पास सही बात नहीं जा रही है या वो सुनना नहीं चाहते कुछ. पार्टी बर्बादी की तरफ जा रही है. 

BJP leaders meet Upendra Kushwaha, Bihar political circles abuzz | Latest  News India - Hindustan Times