मौत स्वीकार लेकिन बीजेपी में इस जन्म में शामिल नहीं हो सकता: उपेंद्र कुशवाहा
Feb 6, 2023, 14:43 IST

बिहार की राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा के नाम की चर्चा काफी तेज है. बीते कुछ समय से उपेंद्र कुशवाहा की BJP नेताओं के साथ नजदीकियों और बीजेपी में शामिल होने की अटकलें काफी तेज हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को कहा कि मौत स्वीकार कर सकता हूं, लेकिन बीजेपी में इस जन्म में शामिल नहीं हो सकता.
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बीजेपी में जाने की अटकलों पर रविवार को कहा कि, मौत स्वीकार कर सकता हूं, लेकिन बीजेपी में इस जन्म में शामिल नहीं हो सकता. आगे उन्होंने कहा कि, हमने बैठक बुलाई है. पार्टी कार्रवाई करे मेरे ऊपर या नहीं ये पार्टी के ऊपर है. हम तो पार्टी के लिए ही कर रहे है जो कर रहे है. सीएम के पास सही बात नहीं जा रही है या वो सुनना नहीं चाहते कुछ. पार्टी बर्बादी की तरफ जा रही है.