Movie prime

आखिर कविता के माध्यम से किसपर निशाना साध रहे हैं अशोक चौधरी, बोले- बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी पिछले कुछ दिनों से बिहार की सियासत में सुर्खियों में हैं। भूमिहारों को लेकर दिए बयानों के कारण पिछले दिनों जेडीयू की फजीहत कराने वाले मंत्री अशोक चौधरी ने बिना नाम लिए बढ़ती उम्र को लेकर एक्स के जरिए तीखा तंज किया है। ट्वीट के बाद सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि मुख्यमंत्री ने अशोक चौधरी को सीएम हाउस बुलाकर कड़ी फटकार लगाई है


बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी के एक ट्वीट को लेकर राजनीतिक बवाल मच गया है. अशोक चौधरी ने ट्वीट किया है की बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए- एक दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना छोड़ दीजिए. बच्चे बड़े होने पर भी वह खुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगा छोड़ दीजिए. नहीं पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा हो तो दिल पर लेना छोड़ दीजिए.

 

मंत्री अशोक चौधरी ने आगे लिखा है यदि इच्छा क्षमता में बहुत फर्क पड़ रहा हो तो खुद की अपेक्षा से करना चाहिए छोड़ दीजिए. हर किसी का कद पद मध्य सब अलग है इसलिए तुलना करना छोड़ दीजिए. बढ़ती उम्र में जीवन का आनंद लीजिए रोज जमा खर्च की चिंता करना छोड़ दीजिए. उम्मीद होगी तो सच में भी बहुत होंगे यदि सुकून से रहना है तो उम्मीद करना छोड़ दीजिए. 

अशोक चौधरी के ट्वीट को लेकर जेडीयू का भी रिएक्शन आया है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाला कोई नहीं है। नीतीश कुमार बिहार की जनता के दिल में बसते हैं। 19 साल से राज्य के मुख्यमंत्री हैं। उन्हें ग्लोबल थिंकर और क्लाइमेट चेंजर बताया गया है। नीतीश कुमार की साख पर कोई कैसे सवाल खड़ा कर सकता है। नीतीश कुमार जेडीयू ही नहीं बिहार की जनता की पहचान हैं लेकिन नीतीश कुमार पर अगर कोई छंद भाषा का इस्तेमाल करेगा तो सीधा जवाब भी सुनने को तैयार रहे।