Movie prime

विवादित बयान के बाद सांसद प्रदीप सिंह को विदेशों से मिली धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

 

बिहार के अररिया से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद प्रदीप कुमार सिंह अपने विवादित बयान को लेकर विरोधियों के निशाने पर हैं। हालांकि उन्होंने अपने बयान को लेकर सफाई भजी दे दी है लेकिन फिर भी मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा। उन्हें अब दुबई और सऊदी अरब से भी फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसका खुलासा खुद सांसद ने सीएम नीतीश कुमार और गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में किया है। उन्होंने शिकायत की है कि दुबई और सऊदी से उन्हें धमकी मिल रही है। पुलिस ने उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी है। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की यात्रा के दौरान बीजेपी सांसद ने कहा था कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा। इस बयान पर वे घिर गए।

अररिया थाना में सांसद प्रदीप सिंह के मीडिया सेल प्रभारी अभिजीत कुमार झा ने आवेदन देकर कहा है कि सोशल मीडिया पर दर्जनभर वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें सांसद प्रदीप कुमार सिंह और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी खुले आम दी जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स व फोन कॉल आदि से सांसद को धमकी दी जा रही है। एसपी अमित रंजन ने कहा कि सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड दिया गया है। वे जिस क्षेत्र में जाते हैं उस क्षेत्र की थाना पुलिस सुरक्षा देती है।

सांसद प्रदीप सिंह को पूर्व में भी कई बार जान मारने की धमकी मिल चुकी है। इसके बाद उन्हें लगातार विदेश से कॉल कर जान मारने की धमकी दी जा रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो बना बनाकर उन्हें और उनके पूरे परिवार को भद्दी-भद्दी गलियां देने का मामला सामने आ रहा है। प्रदीप सिंह जब पहली बार सांसद बने थे तो 17 मई 2013 को पटना प्रवास के दौरान फोन कर जान मारने की धमकी दी गई थी। इसको लेकर उस वक्त सांसद ने पटना के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने उस मामले में धमकी देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार भी किया था।

इसके बाद फिर इसी साल 2 सितंबर 2024 को उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस मामले को लेकर सांसद ने अररिया के नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई। हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी है। सांसद आवास पर जाने वाले हर शख्स पर सुरक्षाकर्मी नजर रख रहे हैं।