Movie prime

तेजस्वी यादव के बाद राबड़ी देवी ने भी नीतीश कुमार का किया सपोर्ट, कहा- उन्हें पश्चातावा हुआ और उन्होंने माफी मांग ली

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीते दिन सदन में महिलाओं को लेकर जो बातें कही उसको लेकर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ हैं. बीजेपी लगातार इसको लेकर नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग रही है. वहीं अब नीतीश कुमार के सपोर्ट में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी उतर आई है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के मुंह से गलती से निकल गया. उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है. 

rabri devi takes a dig at bihar cm nitish kumar over social reforms - आजादी  से पहले जन्मे नीतीश इसलिए... राबड़ी के तंज पर JDU का पलटवार , बिहार न्यूज

आपको बता दें कि राबड़ी देवी ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने माफी मांग ली है. अब विपक्ष को सदन शांतिपूर्ण तरीके से चलने देना चाहिए. नीतीश कुमार को बयान देने के बाद पश्चातावा हुआ और उन्होंने माफी मांग ली. 

वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण पर मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सपोर्ट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के बयान को दूसरे नजरिए से देखना सही नहीं है और वो केवल सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे जिसकी पढ़ाई स्कूलों में भी होती है.

दरअसल नीतीश कुमार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोल रहे थे और इसी दौरान महिलाओं को लेकर उन्होंने विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि लड़की पढ़ी लिखी रहेगी तो जनसंख्या नियंत्रित रहेगी. इसे समझाने के लिए सीएम नीतीश ने कहा, 'लड़की पढ़ लेगी, तो जब शादी होगा. तब पुरुष रोज रात में करता है ना. उसी में और (बच्चे) पैदा हो जाता है.. इसी में संख्या घट रही है.

Nitish Kumar's crude remarks in Bihar assembly come under fire | India News  - The Indian Express