हमले के बाद त्रिशुल लेकर गिरिराज सिंह ने पोस्ट की तस्वीर, लिखा-धर्म की रक्षा के लिए जरुरी है
मोदी सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश के बाद अब सांसद ने अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो त्रिशूल लेकर खड़े नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि अभी हाल ही में बिहार के बेगूसराय जिले में गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश की गई थी जिसके बाद अब केंद्रीय मंत्री ने यह तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर में केंद्रीय मंत्री अपने हाथ में त्रिशूल लेकर खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए गिरिराज सिंह ने एक्स पर लिखा, 'त्रिशूल हमारा गौरव व स्वाभिमान है। हम-आपसब जब त्रिशूल की रक्षा करेंगे तो त्रिशूल से भी हमारी रक्षा होगी। धर्म के रक्षार्थ यह आवश्यक भी है और हमारा कर्तव्य भी है।'
आपको बता दें कि बेगूसराय जिले में एक शख्स ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश की थी। शनिवार को जिले के बलिया प्रखंड परिसर में स्थित सभागार भवन में शनिवार को एक शख्स शहजादुज्जमा उर्फ सैफी ने गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश की थी। बाद में यह जानकारी सामने आई थी कि हमलावर बलिया नगर परिषद क्षेत्र के लखमिनिया वार्ड-25 के पार्षद हैं और वो आम आदमी पार्टी के नेता है।
इस हमले को लेकर यह जानकारी सामने आई थी कि इस दिन दोपहर के वक्त जनता दरबार के खत्म होने के बाद जब केंद्रीय मंत्री वहां से निकले तब सैफी ने गिरिराज सिंह को अपना आवेदन दिया और वही पर उनसे कुछ बातचीत भी की। चलते वक्त केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब दे दिया गया है। इस पर सैफी ने मुर्दाबाद के नारे लगाए थे और प्रखंड कार्यालय परिसर में केंद्रीय मंत्री पर मुक्ता चला दिया था। हालांकि, इस हमले के बाद गिरिराज सिंह के समर्थकों ने आरोपी कि पिटाई कर दी थी।