Movie prime

हिजाब विवाद के बाद सरकार का बड़ा फैसला: आयुष डॉक्टर नुसरत परवीन को फिर मिला ज्वाइनिंग का मौका, 7 जनवरी तक बढ़ी डेडलाइन

 
हिजाब विवाद के बाद सरकार का बड़ा फैसला: आयुष डॉक्टर नुसरत परवीन को फिर मिला ज्वाइनिंग का मौका, 7 जनवरी तक बढ़ी डेडलाइन

Bihar Political Update: बिहार की नीतीश सरकार ने विवादों में घिरी आयुष चिकित्सक डॉ. नुसरत परवीन समेत अब तक योगदान नहीं देने वाले सभी चयनित डॉक्टरों को एक और मौका देकर बड़ा संकेत दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर आयुष डॉक्टरों की ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि 7 जनवरी तक बढ़ा दी है। इससे पहले 31 दिसंबर की समयसीमा खत्म हो चुकी थी, लेकिन कई चिकित्सकों ने अब तक कार्यभार नहीं संभाला था।

गौरतलब है कि 15 दिसंबर को पटना में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान डॉ. नुसरत परवीन नकाब पहनकर मंच पर पहुंची थीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नकाब हटाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सियासी तूल पकड़ गया था। विपक्षी दल राजद ने इसे मुद्दा बनाते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला था, जिससे यह विवाद बिहार की सीमाओं से निकलकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, चयनित आयुष चिकित्सकों में करीब 12 प्रतिशत ने अब तक ज्वाइनिंग नहीं की है। पहले इन डॉक्टरों को 20 दिसंबर तक योगदान देना था, बाद में समय सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर की गई, लेकिन इसके बावजूद कई चिकित्सक सामने नहीं आए। पटना सिविल सर्जन कार्यालय का कहना है कि डॉ. नुसरत परवीन न तो स्वयं उपस्थित हुईं और न ही उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक सूचना दी गई।

सरकारी सूत्रों की मानें तो सरकार चाहती है कि विवाद से इतर डॉक्टर जल्द से जल्द मरीजों की सेवा में जुटें, ताकि पूरे मामले पर विराम लग सके। यही वजह है कि एक बार फिर समय सीमा बढ़ाकर सभी को अंतिम अवसर दिया गया है। अब सबकी नजर 7 जनवरी पर टिकी है—क्या डॉ. नुसरत परवीन इस मौके का लाभ उठाकर ज्वाइन करेंगी या यह मामला फिर नई बहस को जन्म देगा।