उपचुनाव में चारों सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद NDA में सेलिब्रेशन शुरू, CM आवास पहुंचने लगे दिग्गज नेता
Nov 23, 2024, 18:28 IST
बिहार विस के चार सीटों पर एनडीए की जीत के बाद सीएम आवास पर एनडीए के नेताओं का आगमन शुरू हो गया है। जिनमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और प्रदेश दिलीप जायसवाल सहित लोजपा(रा) के कई नेता शामिल हैं। सबसे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं।
बिहार विस के चार सीटों हुए वोटिंग का आज फाइनल रिजल्ट आ गया है। जिसमें राजद को बड़ा झटका लगा है। यहां चारों सीटों पर राजद और महागठबंधन की पार्टियों के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है। इनमें सबसे ज्यादा हैरान करनेवाला परिणाम बेलागंज से सामने आया है। जहां राजद ने 34 साल बाद यह सीट गंवा दी है। वहीं रामगढ़ में राजद के प्रदेश जगदानंद सिंह के होने के बावजूद उनके बेटे को हार का सामना करना पड़ा है
तरारी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पहली बार जीत दर्ज की। सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत ने बीजेपी के टिकट पर लड़कर सीपीआई माले के राजू यादव को 10612 वोटों से हराया। गया जिले की इमामगंज में भी केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने अपने परिवार की विरासत को कायम रखा। उन्होंने आरजेडी के रौशन मांझी को 5945 मतों से हराया, जन सुराज के जितेंद्न पासवान ने भी इमामगंज में अच्छी टक्कर दी और तीसरे नंबर पर रहे।
आरजेडी के गढ़ मानी जाने वाली रामगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है। बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने बसपा के सतीश उर्फ पिंटू यादव को हरा दिया। हालांकि, अभी औपचारिक घोषणा बाकी है। बीजेपी और बसपा के बीच काफी रोचक मुकाबला हुआ। दोनों प्रत्याशी कई बार एक-दूसरे से आगे-पीछे चलते रहे, जिससे समर्थकों की धड़कनें बढ़ती रहीं। हालांकि आखिरी राउंड में बीजेपी ने 1362 वोटों की लीड ले ली। अब मत पत्रों के वोटों को काउंट करने के बाद फाइनल बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है।