उपचुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने तरारी के साथ बेलागंज का उम्मीदवार बदला, अब इन्हें बनाया प्रत्याशी
Updated: Oct 23, 2024, 12:40 IST
13 नवंबर को बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी ने तरारी और बेलागंज विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी को बदल दिया है. अब तरारी से किरण सिंह उम्मीदवार होंगी. वहीं बेलागंज सीट से मो. अमजद को प्रत्याशी बनाया गया है.
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती की उपस्थिति में बुधवार (23 अक्टूबर) को इसकी घोषणा की गई है. किरण सिंह सामाजिक कार्यकर्ता हैं. महिला सशक्तिकरण को लेकर तरारी में सक्रिय रही हैं. शिक्षा को लेकर सक्रिय रही हैं. वहीं बेलागंज से उम्मीदवार मो. अमजद की बात करें तो ये पूर्व मुखिया रह चुके हैं. राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. बेलागंज से 2005 और 2010 में प्रत्याशी भी रह चुके हैं.
बता दें कि तरारी विधानसभा सीट से पहले लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह उम्मीदवार थे. मूल रूप से भोजपुर जिले के रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह और उनका परिवार लंबे समय से दिल्ली में रहता है. किसी राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए वहां का वोटर होना जरूरी होता है. ऐसे में एसके सिंह की उम्मीदवारी पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. ऐसे में जन सुराज पार्टी ने उपचुनाव से पहले कैंडिडेट बदल दिया है. उधर बेलागंज से पहले प्रोफेसर खिलाफत हुसैन को उम्मीदवार बनाया गया था. इन्हें भी अब किसी कारण से बदल दिया गया है.
बता दें कि एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के अलावा इन दो सीटों में से एक सीट बेलागंज से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी लड़ेगी. पार्टी की ओर से प्रत्याशी की घोषणा हो गई है. बेलागंज विधानसभा सीट से मो. जामिन अली को उम्मीदवार बनाया गया है. इस तरह बेलागंज सीट पर उपचुनाव में मुकाबला जबरदस्त होने वाला है