Movie prime

विधानसभा चुनाव से पहले VIP ने संजीव मिश्रा को सौंपी बड़ी जिम्मेवारी, हाल ही में पार्टी में हुए थे शामिल

 

हाल ही में अपनी सियासी पारी शुरू करने वाले बिहार के बड़े कारोबारी और समाजसेवी संजीव मिश्रा को विकासशील इंसान पार्टी यानी VIP ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने संजीव मिश्रा को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है।

दरअसल, बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वीआईपी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वीआईपी ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुए पूर्णिया के बड़े समाजसेवी संजीव मिश्रा को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया है, जिसका सीधा असर आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

संजीव मिश्रा के साथ साथ वीआईपी ने दो और पार्टी नेताओं को अहम जिम्मेवारी सौंपी है। वीआईपी ने शिवहर के रहने वाले प्रो.लक्ष्मण कुमार सहनी को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। इसके साथ ही हाल ही में पार्टी में शामिल हुए सीवान के युवा नेता नीतीश कुमार द्विवेदी को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बना दिया है। पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी के निर्देश पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने तीनों नेताओ को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है।