Movie prime

तेजप्रताप से सेटलमेंट के लिए ऐश्वर्या ने मांगे 36 करोड़, आज फैमिली कोर्ट में सुनवाई

 
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले की सुनवाई सोमवार को पटना हाईकोर्ट में हुई। जस्टिस अरुण कुमार झा ने केस की सुनवाई की। ऐश्वर्या राय की ओर से अभिनव श्रीवास्तव और नीलांजन चटर्जी कोर्ट में मौजूद थे, दूसरी तरफ तेजप्रताप यादव के वकील जगन्नाथ सिंह ने बहस की।
बहस के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब जज ने ऐश्वर्या राय के वकील से पूछा कि आपलोगों की तरफ से फाइनल सेटलमेंट के लिए कितने रुपए मांगे गए? इस पर तेजप्रताप यादव के वकील ने कहा कि 'एकमुश्त 36 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, यह डिमांड दोनों परिवार के बीच सेटलमेंट के वक्त हुई थी।
कोर्ट ने निर्देश दिया कि मामले की अगली सुनवाई 8 सप्ताह के बाद की जाएगी। तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय का मामला पटना के फैमिली कोर्ट में भी चल रहा है। मंगलवार को यहां भी सुनवाई होगी।
जनवरी 2024 में दोनों परिवार की बैठक पटना के बड़े होटल में हुई थी। जिसमें खुद लालू प्रसाद यादव भी मौजूद थे।
सेटलमेंट की बात चली तो ऐश्वर्या की तरफ 36 करोड़ रुपए की डिमांड रखी गई। इस डिमांड पर तेजप्रताप यादव तैयार नहीं हैं। कोर्ट के निर्देश पर इससे पहले पटना जू में दोनों परिवार के बीच 3 बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन दोनों परिवारों के बीच बात नहीं बन सकी।
ऐश्ववर्या राय खुद के लिए राबड़ी देवी आवास जैसा घर चाहती हैं। उनकी एक कार, ड्राइवर और नौकर की भी डिमांड है। साथ ही हर महीने खर्चे के लिए डेढ़ लाख रुपए भी चाहती हैं। पटना के पॉश इलाका एसके पुरी में घर चाहती हैं। फैमिली कोर्ट में वे यह डिमांड पहली ही रख चुकी हैं।.
सितंबर 2023 में पटना की फैमिली कोर्ट ने तेजप्रताप यादव को आदेश दिया था कि वे ऐश्वर्या को रहने के लिए आवास दें, जिसके बाद ऐश्वर्या को पटना के गोला रोड इलाके में एक तीन कमरों वाला फ्लैट दिया गया। इसका किराया 20 हजार रुपए महीना था। इसकी चाबी और एग्रीमेंट पेपर फैमिली कोर्ट को 31 अक्टूबर 2023 को सौंपे गए थे। हालांकि, ऐश्वर्या ने इस फ्लैट को लेने से इनकार कर दिया था।
ऐश्वर्या ने फैमिली कोर्ट में 10 जून 2024 को आवेदन दाखिल कर कहा कि राबड़ी आवास जैसा आवास, हाउस हेल्पर, ड्राइवर, कार और डेढ़ लाख रुपए महीना खर्च चाहिए। इस पर फैमिली कोर्ट ने दूसरा आवास चिह्नित कर कोर्ट को जानकारी देने को कहा। ऐश्वर्या ने इसके बाद एक आवास श्रीकृष्णा पुरी (एसके पुरी) इलाके में चिह्नित करने का अनुरोध किया था।