Movie prime

राज्यसभा की खाली होने वाली सीटों पर सभी की नजर...नितिन नबीन-पवन सिंह को भेजा जा सकता है राज्यसभा

Political News: विधानसभा के मौजूदा अंकगणित पर नजर डालें तो एनडीए की स्थिति मजबूत मानी जा रही है. राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए करीब 41 विधायकों का समर्थन जरूरी है. संख्या बल के हिसाब से महागठबंधन के पास फिलहाल इतनी ताकत नहीं दिख रही कि वह एक भी सीट सुरक्षित कर सके...
 
POLITICAL NEWS

Political News: विधानसभा चुनाव के बाद बिहार की सियासत अब राज्यसभा की खाली होने वाली सीटों पर आकर टिक गई है. अप्रैल में राज्यसभा की पांच सीटें खाली होनी हैं और इन्हीं सीटों को लेकर एनडीए खेमे में रणनीति तेज हो गई है. सत्ता पक्ष की कोशिश है कि एक भी सीट महागठबंधन के खाते में न जाए और सभी पांचों सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीत दर्ज करें. हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नवीन का राज्यसभा जाना लगभग तय है. तो वहीं, भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह भी इस रेस में शामिल हैं.

पवन सिंह के आगे फीके पड़े एक्टर-कॉमेडियन, भोजपुरी स्टार ने अशनीर ग्रोवर के  शो में उड़ाया गर्दा - bhojpuri star pawan singh beat actor comedian rise  and fall tmovb - AajTak

विधानसभा के मौजूदा अंकगणित पर नजर डालें तो एनडीए की स्थिति मजबूत मानी जा रही है. राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए करीब 41 विधायकों का समर्थन जरूरी है. संख्या बल के हिसाब से महागठबंधन के पास फिलहाल इतनी ताकत नहीं दिख रही कि वह एक भी सीट सुरक्षित कर सके. इसी वजह से राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि इस बार राज्यसभा में भी तेजस्वी यादव को करारी राजनीतिक मात मिलने वाली है.

एनडीए के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन जारी है. चर्चा है कि जदयू के खाते में दो सीटें जा सकती हैं, वहीं भाजपा को भी दो सीटें मिलने की संभावना है. इसके अलावा एक सीट लोजपा (रामविलास) को दिए जाने की अटकलें हैं. हालांकि, इसके लिए चिराग पासवान को अपने सहयोगी दलों को साधना होगा और एनडीए नेतृत्व की सहमति जरूरी होगी. भाजपा खेमे में राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चाएं हैं. सूत्रों के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का राज्यसभा जाना लगभग तय माना जा रहा है. इसके अलावा भाजपा एक बड़े चेहरे को दिल्ली भेजकर राजनीतिक और सामाजिक समीकरण साधने की तैयारी में है. इसी कड़ी में भोजपुरी सिनेमा और राजनीति में सक्रिय पवन सिंह का नाम भी चल रहा है. माना जा रहा है कि पवन सिंह को राज्यसभा भेजकर भाजपा पूर्वांचल, युवाओं और भोजपुरी भाषी वोटरों को एक बड़ा संदेश देना चाहती है.

कौन-सी पांच सीटें होंगी खाली
बिहार से राज्यसभा की 5 सीटें 9 अप्रैल 2026 को खाली हो रही हैं. जिन 5 नेताओं का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें RJD के प्रेम चंद गुप्ता, एडी सिंह, JDU के हरिवंश नारायण, रामनाथ ठाकुर और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का नाम शामिल है.