आंबेडकर बयान मामला: नीतीश ने इशारों में अमित शाह को दिया जवाब, आंबेडकर की तस्वीर को किया प्रणाम
बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान से सियासी पारा बढ़ गया है . विपक्ष पूरी तरह से आक्रामक हो गई है. अमित शाह से इस्तीफे और माफ़ी की मांग हो रही है. विपक्ष के कई नेताओं ने आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से अमित शाह के बयान पर स्टैंड साफ करने की मांग की है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने तो चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को बकायदा ख़त लिखकर NDA से समर्थन वापस लेने को कह दिया है. हालांकि अभीतक अमित शाह के बयान पर चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार का कोई बयान सामने नहीं आया है. सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार, अमित शाह के बयान से असहज महसूस कर रहे हैं. जिसका संकेत भी आज उन्होंने दे दिया है.
दरअसल नीतीश कुमार सोमवार(23 दिसंबर) से प्रगति यात्रा पर निकले हुए हैं. आज उनकी यात्रा पूर्वी चंपारण पहुंची. जहाँ कई विभागों के द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई थी. जिसे बारी बारी से नीतीश कुमार ने देखा. आखिरी में नीतीश कुमार कुछ विकास मित्र मिले और वेतन बढ़ाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. लेकिन इस दौरान जो कुछ भी हुआ उसने एक नयी चर्चा को जन्म दे दिया. विकास मित्रों ने नीतीश कुमार को भगवान बुद्ध और बाबा साहेब आंबेडकर की बनी पेंटिंग सौंपी. पेंटिंग को देखकर नीतीश कुमार ने सबसे पहले उसे प्रणाम किया और फिर विकास मित्रों को धन्यवाद दिया. जानकारों की माने तो नीतीश कुमार ने बिना कुछ बोले ही बहुत कुछ बोल दिया है. इशारों में उन्होंने अमित शाह को जवाब दे दिया है.
बता दें कि विवाद की शुरूआत 17 दिसंबर को अमित शाह के संसद में दिए एक भाषण के बाद हुई. राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री, जवाहरलाल नेहरू की कैबिनेट से आंबेडकर के इस्तीफे के बारे में बात कर रहे थे. करीब डेढ़ घंटे की स्पीच में 1 घंटा 7 मिनट के आसपास अमित शाह ने कहा, “अभी एक फैशन हो गया है.. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.”