बिहार की धरती से एक बार फिर गरजेंगे अमित शाह
Updated: Nov 3, 2023, 17:43 IST

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. चुनाव को लेकर बीजेपी का फोकस बिहार पर है और इसको लेकर बीजेपी के सीनियर नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे है. इसी क्रम में एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर आ रहे है. रिपोर्ट्स के अनुसार पांच नवंबर को अमित शाह मुजफ्फरपुर में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. इसको लेकर बिहार भाजपा रैली की तैयारियों में जुटी हुई है.
आपको बता दें कि इससे पहले अमित शाह 16 सितंबर को ही मधुबनी के झंझारपुर पहुंचे थे और लालू-तेजस्वी के साथ-साथ उन्होंने आरजेडी पर जोरदार हमला बोला था. शाह ने नीतीश कुमार को सचेत करते हुए कहा था कि तेल और पानी का मिलन कभी नहीं हो सकता है. आरजेडी की तुलना तेल से करते हुए शाह ने कहा था कि तेल अगर पानी मिल जाए तो उसे गंदा कर देता है.