Movie prime

निशांत को लेकर आनंद मोहन का आया रिएक्शन, बोले- अगर जनता स्वीकार करती है तो कोई समस्या नहीं है

 

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है. इसको लेकर अभी से ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. चुनाव में अभी 7-8 महीने का वक्त बचा है. ऐसे में तमाम पार्टियां अपने-अपने हिस्से की तैयारी में जुट गई हैं. वहीं इस बीच सीएम नीतीश के बेटे निशांत के राजनीति में एंट्री को लेकर खूब चर्चा हो रही है. इस मुद्दे पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बड़ा बयान दिया है. 

निशांत को लेकर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि एक पत्रकार का बेटा भी पत्रकार बन जाता है, राजनेता का बेटा भी राजनेता बन जाता है। निशांत एक युवा लड़का है और हम दूसरी पीढ़ी के युवा सदस्यों का स्वागत करते हैं। जरूरत इस बात की है कि जनता उसे स्वीकार करे। अगर जनता उसे स्वीकार करती है तो कोई समस्या नहीं है। इसके बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है।

वहीं महाकुंभ में भगदड़ पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि यह घर में भी एक छोटी सी घटना है। अगर कोई छोटा सा कार्यक्रम आयोजित होता है तो भी कुछ न कुछ घटनाएं होती रहती हैं और महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु थे, इसलिए यह आतंकी हमला नहीं है, यह सिर्फ भगदड़ है।

विपक्ष द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार पर लगाए गए आरोपों पर कि वीआईपी संस्कृति के कारण महाकुंभ में यह घटना हुई। पूर्व सांसद ने कहा कि विपक्ष के पास कहने के लिए यही सब है। जब उत्तर प्रदेश के वर्तमान विपक्ष के नेता सत्ता में थे, तब भी उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ी घटनाएं हुई थीं।

वहीं तेजस्वी यादव के यह कहने पर कि नीतीश कुमार बिहार को चलाने में असमर्थ हैं, इसपर पूर्व सांसद ने जवाब दिया कि तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद सीएम नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खोल रहे हैं और जब नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन करेंगे, तब नीतीश कुमार युवा और तंदुरुस्त होंगे। वहीं दिल्ली चुनाव पर पूर्व सांसद ने कहा कि 5 फरवरी को बताया जाएगा कि दिल्ली में सत्ता में कौन होगा।