सोनपुर मेला देखने पहुंचे अनंत सिंह, बोले- अब पहले वाली बात नहीं है
लंबे समय तक जेल में रहने के बाद अब जब बाहुबली अनंत सिंह बाहर हैं तो वे रविवार को सोनपुर मेला घूमने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनका बाहुबली वाला अंदाज देखने को मिला. मेला घूमने के बाद अनंत सिंह ने साफ तौर पर कह दिया कि अब कोई रौनक नहीं है. मेला में कुछ खरीदने लायक नहीं है. मेला पहले से अब छोटा हो गया है. पहले लोग 10-15 दिन तक रुकते थे लेकिन अब कोई नहीं रुकता है.
इस दौरान मेले में आए एक दो करोड़ की भैंसा खरीदने को लेकर उन्होंने बड़ी बात कह दी. अनंत सिंह से पूछा गया कि क्या वे इस भैंसा को खरीदेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि हम तो चाहेंगे कि मंगनी में ही दे दे. उन्होंने कहा कि वे पैसा तो लेकर नहीं आए हैं लेकिन मंगनी में तो वह नहीं देंगे.
उन्होंने बताया कि उनका तीन घोड़ा भी इस सोनपुर मेले में आया है. इनमें सबसे बढ़िया लाडला नाम का घोड़ा है. इसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लाडला तेज तर्रार घोड़ा है. उनके लिए वह बहुत प्रिय है. उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से सोनपुर मेले में घोड़े का रेस बंद है. इसको चालू करने के लिए वे सरकार से बात करेंगे.