Movie prime

बिहार में कलाकारों को मिलेगा बड़ा तोहफा, अटल कला भवन का होगा निर्माण, डिप्टी CM ने दी जानकारी

 

डिप्टी सीएम और कला संस्कृति मंत्री विजय सिन्हा को विभाग के पदभार ग्रहण किए हुए एक साल हो गए हैं। पिछले साल वसंत पंचमी के दिन ही विजय सिन्हा ने कला संस्कृति विभाग के मंत्री पद का पदभार ग्रहण किया था। सोमवार को पीसी में डिप्टी सीएम ने 365 दिन की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल के भीतर कला संस्कृति विभाग ने बिहार में कला के क्षेत्र में बड़े फैसले लिए हैं। कई ऐतिहासिक काम किए हैं। फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को लागू किया गया। वहीं, पटना के गांधी मैदान में पुष्पा 2 के ट्रेलर को रिलीज किए जाने और अभिनेता अल्लू अर्जुन के आने को भी उपलब्धि बताया है।

बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 के जरिए राज्य में फिल्म उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इससे रोजगार एवं राजस्व की वृद्धि हो। फिल्म उद्योग के विकास के लिए कई ऐसी जगह है, जहां सभी सुविधाओं को विकसित कर शूटिंग के लिए तैयार किया जाएगा।

राज्य में सिमरिया धाम महोत्सव, हरिहरनाथ महोत्सव, पंचामृत महोत्सव, बिहार विरासत ज्ञानोत्सव कार्यक्रम और राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2024 लखीसराय के माध्यम से बिहार के सामाजिक सनातनी संस्कृति और धरोहरों को बचाने का प्रयास किया गया है।

राज्य में अटल कला भवन के निर्माण का प्रस्ताव लाया गया है। इसमें ऑडियो-वीडियो स्टूडियो का प्रावधान कर कलाकार रिकॉर्डिंग के साथ ट्रेनिंग देने का भी काम करेंगे। इसके साथ ही फिल्म नीति के तहत बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 और फिल्म सिटी बनाने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भी भेजा गया है।