Movie prime

विधानसभा स्पीकर ने भाजपा विधायकों से कहा- आपलोग बिना बुलाए सदन में क्यों आए

 

बिहार विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. 11वें दिन भी सदन में घमासान देखने को मिल रहा है. इस बार बीजेपी ने मुजफ्फरपुर राहुल सहनी हत्याकांड के मुद्दे को सदन में उठाया और इसको बीजेपी नेताओं ने मंत्री इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की. इसको लेकर बीजेपी नेताओं ने वेल में पहुंचकर नारेबाजी की. जिसके बाद स्पीकर ने इन लोगों को अपने सीट पर बैठने का निर्देश दिया. लेकिन इसके बावजूद बीजेपी के विधायक हंगामा करते रहे और सदन से वॉकआउट कर दिया.

RJD Leader Awadh Bihar Chaudhary became Bihar Assembly Speaker Nitish Kumar  Vijay sinha take him to chair - RJD नेता अवध बिहारी चौधरी बने बिहार  विधानसभा के स्पीकर, CM नीतीश और विजय

वहीं इसके कुछ ही देर बाद भाजपा वापस से सदन चली गई. जिसके बाद भाजपा विधायकों को आया हुआ देख स्पीकर ने कहा कि, आपलोग बिना बुलाए क्यों आए. यह सदन के नियमों के विरुद्ध है. जिसके बाद भाजपा ने वापस से विरोध करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं भाजपा के विधायक बेल मे पहुंच गए और बेल में बैठकर विरोध जताने लगे. हालांकि, स्पीकर के चेतावनी के बाद ये लोग वापस हो गए. 

RJD leader Awadh Bihari Chaudhary unanimously elected as Bihar Assembly  Speaker | India News