Movie prime

K.K Pathak के लौटते ही शिक्षा मंत्री की छुट्टी, मांझी ने नीतीश को कहा धन्यवाद, लालू पर कसा तंज

 

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर का विभाग बदल दिया गया है. उन्हें गन्ना उद्योग विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं आलोक मेहता नए शिक्षा मंत्री बने हैं. बिहार सरकार के इस फैसले से हम (सेक्युलर) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने खुश हैं. उन्होंने सीएम नीतीश सरकार को धन्यवाद कहा है साथ ही लालू यादव पर तंज भी कसा है.

दरअसल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के बीच खींचतान चल रही है. जिसके बाद अपर मुख्य सचिव केके पाठक लंबी छुट्टी पर चले गए. इस बीच उनके इस्तीफे की अफवाह भी उड़ी. 11 दिनों की छुट्टी के बाद जैसे ही केके पाठक ने पुनः अपना कार्यभार संभाला वैसे ही प्रो. चंद्रशेखर का विभाग बदल दिया गया.

इस पूरे मामले को लेकर जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स के माध्यम से कहा “के.के.पाठक जी वापसी बिहार के गरीबों, वंचितों खास कर दलितों के शिक्षा के लिए शुभ संकेत है। वैसे लालू यादव जी का कुनबा नहीं चाहता था कि यह तबक़ा पढ़े. बदलाव के लिए धन्यवाद नीतीश जी. अच्छे काम की तारीफ होनी चाहिए. पाठक जी जैसे पदाधिकारी यदि मुख्य सचिव बन जाएं तो राज्य का भला हो जाएगा.” अपने इस ट्वीट के जरिए  मांझी ने इशारों ही इशारों में केके पाठक को बिहार का मुख्य सचिव बनाने की मांग कर दी है.