बेऊर जेल के अधीक्षक विधु कुमार निलंबित, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई कार्रवाई

बिहार की राजधानी पटना के बेऊर जेल के अधीक्षक विधु कुमार (Vidhu Kumar) को बुधवार (22 जनवरी) को निलंबित कर दिया गया है. आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपित विधु कुमार पर ईओयू की जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है. गृह विभाग (कारा) ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. ईओयू ने इसी महीने के पहले हफ्ते में उनके सरकारी आवास, कार्यालय और पैतृक आवास पर छापेमारी की थी.
जानकारी के मुताबिक निलंबन अवधि में विधु कुमार का मुख्यालय बक्सर केंद्रीय कारा निर्धारित किया गया है. विभाग ने निलंबित जेल अधीक्षक के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर विभागीय कार्रवाई संचालित करने का निर्देश दिया है. उन पर करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई के जरिए बीते चार जनवरी को विधु कुमार के विभिन्न ठिकानों पर आय से अधिक मामलों में एफआईआर दर्ज करने के बाद छापामारी की थी. इस संदर्भ में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-01/25, दिनांक-03.01.2025 दर्ज किया गया है. इनके जरिए कुल-146% अप्रत्यानुपातिक धर्नाजन से संबंधित सबूत ईओयू को मिले हैं, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
छह महीने पहले ही बिहार कारा सेवा के अधिकारी डॉ. विधु कुमार की पटना के बेऊर केंद्रीय कारागार में पदस्थापना हुई थी. अह उन पर करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति का आरोप लगा है. ईओयू को छापामारी में कई अहम दस्तावेज और सबूत मिले थे. बेऊर जेल अधीक्षक बनने से पहले विधु कुमार पूर्णिया, मधुबनी और कटिहार जेल में भी अधीक्षक के पद पर रह चुके हैं. उस दौरान भी उन पर कई गंभीर आरोप लगे थे.