CM नीतीश से भोजपुरी कलाकार पवन सिंह ने की मुलाकात, आरा से लड़ेंगे चुनाव?
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. चर्चा इस बात की है कि पवन सिंह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, इसी सिलसिले में उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की है. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद जब पवन सिंह से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि सब समय बताएंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद जैसे ही बाहर निकले वैसे ही वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया. सुरक्षाकर्मी पवन सिंह के साथ सेल्फी लेने लगे. पवन सिंह, भाजपा विधायक विनय बिहारी के साथ सीएम आवास पहुंचे थे.
बता दें कि पवन सिंह आरा के रहने वाले हैं. उनके फैंस चाहते है कि वो आरा से लोकसभा चुनाव लड़ें और भोजपुरी के अन्य कलाकार मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, रवि किशन की तरह पवन सिंह भी सांसद बनें. फिलहाल आरा से भाजपा के आरके सिंह सांसद हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पवन सिंह की मुलाकात के पीछे लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा ही वजह बताई जा रही है.