Movie prime

STF और पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई, पटना में गेसिंग अड्डे से 40 लोग गिरफ्तार

 

राजधानी पटना के सालिमपुर अहरा इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बिहार पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी करते हुए गेसिंग अड्डे से 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से 16371 रुपये कैश, 10 मोबाइल फोन, 01 कैलकुलेटर और अन्य सामान बरामद किया है. पटना पुलिस ने एक्स पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. 

बताया जा रहा है कि उक्त अड्डे को पुलिस ने कुछ दिन पहले बंद करवा दिया था. लेकिन शातिरों ने इसे फिर चालू कर लिया. वरीय अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने के बाद शनिवार को पुलिस व एसटीएफ की टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची. पुलिस ने एक महीने के अंदर दूसरी बार छापेमारी कर अड्डे को बंद कराया है. 

मामले को लेकर पटना के गांधी मैदान थाने में केस दर्ज किया गया है. शिकायत के अनुसार, दो लोग पार्टनरशिप में गेसिंग अड्डा चला रहे थे. जिसमें एक का नाम दीपू और दूसरे का नाम संतोष है. इनके अड्डे पर दिनभर लोगों की भीड़ रहती है. जिससे स्थानीय लोगों को भी परेशानी होती थी. गांधी मैदान थाने को इसकी भनक भी नहीं लगी थी. सेंट्रल एसपी को गुप्त सूचना मिली कि बड़े पैमाने पर गेसिंग अड्डा चलाया जा रहा है जिसके बाद कार्रवाई की गई. फिलहाल पुलिस सभी 40 गिरफ्तार लोगों से गांधी मैदान थाने में पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि  मामले में जो भी लोग दोषी होंगे, उसके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी. 

बता दें कि बीती 23 फरवरी को पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन गंज में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी. पुलिस ने अवैध गेसिंग कूपन अड्डे पर छापेमारी करते हुए 13 जुआरियों को हिरासत में लिया था. पुलिस ने उनसे एक स्कूटी, 7 मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और भारी मात्रा में अवैध लॉटरी व गेसिंग कूपन जब्त किए थे.