बिहार में कानून-व्यवस्था पर बड़ा मंथन आज से, तेजस्वी पर तिवारी का तंज और पटना-सारण की घटनाओं ने बढ़ाई सियासी बेचैनी
Bihar News: बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार आज से दो दिनों तक बड़े स्तर पर मंथन करने जा रही है। राजधानी में शुरू हो रही इस अहम बैठक में उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री सम्राट चौधरी, डीजीपी विनय कुमार, सभी एडीजी, जिलों के एसपी-एसएसपी समेत पुलिस और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में राज्य की मौजूदा विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग को लेकर रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
तेजस्वी पर फिर बरसे शिवानंद तिवारी
सियासी मोर्चे पर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के पटना लौटने पर उनके स्वागत में पार्टी का कोई विधायक एयरपोर्ट नहीं पहुंचा, जो शुभ संकेत नहीं है। तिवारी के इस बयान को राजद के भीतर जारी खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा है।
पटना एयरपोर्ट पर महिला की मौत से हंगामा
इधर, पटना एयरपोर्ट पर इलाज के अभाव में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है, जिसने स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद परिजनों और मौजूद लोगों में नाराजगी देखी गई, वहीं प्रशासनिक व्यवस्था पर भी उंगलियां उठने लगी हैं।
सारण में बच्चे के साथ बर्बरता, वीडियो वायरल
सारण जिले से आई एक और घटना ने समाज को झकझोर दिया है। यहां एक बच्चे को नंगा कर बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले ने तूल पकड़ लिया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
समृद्धि यात्रा की तैयारियां तेज
इन सबके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 16 जनवरी से प्रस्तावित समृद्धि यात्रा की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। प्रशासनिक स्तर पर दौरे को लेकर बैठकें और योजनाएं बनाई जा रही हैं, ताकि सरकार अपनी योजनाओं और विकास कार्यों को जनता तक पहुंचा सके।
बिहार में जहां एक ओर कानून-व्यवस्था और सामाजिक घटनाएं सरकार के लिए चुनौती बनती दिख रही हैं, वहीं दूसरी ओर सियासी बयानबाजी और आगामी यात्राएं राज्य की राजनीति को और गरमा रही हैं।







