Movie prime

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत लाए जाने पर नित्यानंद राय का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

 

26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से एनआईए की सात सदस्यीय टीम भारत लेकर आ रही है. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाया जा रहा है. अब हमारे देश पर बुरी नजर रखने वाले देशद्रोहियों का कल्याण नहीं है, इन सभी लोगों का सफाया होगा.

तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि अपराधी दुनिया में कहीं भी छिपे हों, जिन्होंने भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचा है, उन्हें हर हालत में सजा मिलेगा. तहव्वुर राणा को लाने का सबसे बड़ा उद्देश्य है कि अगर इस साजिश में कोई भारतीय एंगल है वो भी पता चलेगा. जिन साजिशकर्ताओं को हम अंजाम तक नहीं पहुंचा सके हैं, वो भी अपने अंजाम तक पहुंचेंगे. 

आरजेडी के क्राइम डाटा जारी करने के सवाल पर संजय जायसवाल ने कहा कि उन्हें ये डेटा देना चाहिए कि अगर यहां कोई अपराध होता है तो अपराधी पकड़े जाते हैं. वे अपना अपराध का डेटा दें, उस समय (राजद सरकार) जो भी अपराधी होते थे, वे लालू यादव के घर पर बैठकर डिनर करते थे.

26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि ये स्वागत योग्य है. देश उस बर्बर हिंसा को भूला नहीं है. अब आर्थिक अपराध करके जो भागे हैं उनकी बारी होनी चाहिए. उनमें भी ढील नहीं होनी चाहिए.
 
वहीं जब उनसे पूछा गया कि तहव्वुर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. इसपर उन्होंने कहा कि अमित शाह ट्रम्पैक बजाने के माहिर है. मैं तो ये भी कह सकता हूं कि मेहुल चोकसी का भाग जाना, नीरज मोदी, विजय माल्या का भाग जाना सबसे बड़ा फैलियर है.