Movie prime

Bihar bidhansabha chunav: बिहार चुनाव से पहले जेडीयू की बड़ी सर्जरी- चार विधायकों के टिकट कटे, 103 सीटों पर उतरेगी पार्टी

 
Bihar bidhansabha chunav: बिहार चुनाव से पहले जेडीयू की बड़ी सर्जरी- चार विधायकों के टिकट कटे, 103 सीटों पर उतरेगी पार्टी

Bihar bidhansabha chunav: बिहार की सियासत एक बार फिर गर्माने लगी है। विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने उम्मीदवारों की सूची लगभग तैयार कर ली है।


पार्टी सूत्रों के अनुसार, जेडीयू इस बार करीब 103 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेगी, जबकि शेष सीटों पर एनडीए के सहयोगी दल प्रत्याशी देंगे। हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा एनडीए के शीर्ष नेताओं द्वारा जल्द “उचित समय” पर की जाएगी।

टिकट कटे, नए चेहरों को मौका

जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता ने खुलासा किया कि इस बार पार्टी ने चार मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। उन्होंने बताया कि जिन जनप्रतिनिधियों का प्रदर्शन न तो जनता के बीच और न ही संगठन के भीतर संतोषजनक रहा, उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि पार्टी अब नए और युवा चेहरों को मैदान में उतारकर “ताज़गी और विश्वास” का संदेश देना चाहती है।

खगड़िया की परबत्ता सीट पर विधायक संजय कुमार के राजद में शामिल होने के बाद वहां नया उम्मीदवार तय कर लिया गया है। वहीं रूपौली सीट पर पूर्व विधायक बीमा भारती के विपक्षी खेमे में जाने के बाद वहां भी नया नाम सामने आने वाला है। भागलपुर, नवादा और बांका की कुछ सीटों पर भी उम्मीदवारों में फेरबदल किया गया है।

“जो जमीन से जुड़े नहीं, उन्हें टिकट नहीं”

पार्टी के एक नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “केंद्रीय नेतृत्व ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि जिन विधायकों की जनता से दूरी बढ़ गई है या जो क्षेत्र में सक्रिय नहीं हैं, उन्हें दोबारा टिकट नहीं मिलेगा।”

NDA में सीट बंटवारे की आखिरी जंग

उधर एनडीए में भी सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अब अंतिम दौर में है। सूत्रों के मुताबिक,
    •    भाजपा 102 सीटों पर चुनाव लड़ेगी,
    •    जेडीयू को 103 सीटें मिलेंगी,
    •    जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पहले 20–22 सीटों पर तैयार थी, लेकिन अब उसने अधिक हिस्सेदारी की मांग रख दी है।

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को भी “सम्मानजनक हिस्सेदारी” देने पर चर्चा जारी है। HAM प्रमुख जीतन राम मांझी पहले ही साफ़ कह चुके हैं, “हम दावा नहीं, निवेदन कर रहे हैं कि हमें इज़्ज़तदार सीटें दी जाएं, वरना चुनाव से किनारा करेंगे।”

बीजेपी का दावा- “सब कुछ ठीक-ठाक”

वहीं, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि एनडीए में कोई मतभेद नहीं है। सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की सूची को लेकर सबकुछ तय हो चुका है। अंतिम मुहर अगले एक-दो दिन में लग जाएगी।

चुनावी सुगबुगाहट बढ़ी

बिहार की फ़िज़ा में अब चुनावी सुगबुगाहट साफ़ सुनाई दे रही है। एक ओर नीतीश कुमार की रणनीति और संगठन की सर्जरी, तो दूसरी ओर एनडीए के भीतर की खींचतान-देखना होगा कौन बनेगा पटना की गद्दी का नया फ़ैसला-साज़!