Movie prime

बिहार विधानसभा स्थापना दिवस पर बड़े आयोजन की तैयारी, नीतीश–ओम बिरला समेत दिग्गज होंगे शामिल

 
बिहार विधानसभा स्थापना दिवस पर बड़े आयोजन की तैयारी, नीतीश–ओम बिरला समेत दिग्गज होंगे शामिल

Bihar political update: बिहार विधानसभा भवन के स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में भवन निर्माण विभाग-सह-संसदीय कार्य विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी की मौजूदगी में विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में 7 फरवरी 2026 को प्रस्तावित स्थापना दिवस समारोह के साथ नवनिर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम और विधानसभा सदस्यों को आवंटित आवास से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला प्रबोधन कार्यक्रम लोकसभा से संबद्ध प्राइड (Parliamentary Research and Training Institute for Democracies) द्वारा किया जाएगा। इस विशेष कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सहित कई राष्ट्रीय स्तर के विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति प्रस्तावित है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी समारोह में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से औपचारिक सहमति भी प्राप्त कर ली गई है।

बैठक के दौरान संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। वहीं, विधानसभा सदस्यों को आवंटित सरकारी आवासों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करते हुए भवन निर्माण विभाग के सचिव ने आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की कठिनाई का त्वरित और संवेदनशील तरीके से समाधान किया जाएगा।

इस बैठक में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, बिहार विधानसभा की प्रभारी सचिव श्रीमती ख्याति सिंह सहित विभाग और विधानसभा सचिवालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इधर, एक अलग संदेश में बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू को पटना उच्च न्यायालय का 47वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि न्यायमूर्ति साहू के नेतृत्व में राज्य की न्याय व्यवस्था और अधिक पारदर्शी, जनोन्मुखी और मजबूत बनेगी।

बिहार विधानसभा का स्थापना दिवस इस बार न सिर्फ ऐतिहासिक होगा, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम मंच भी साबित होने जा रहा है।