Movie prime

नीतीश कुमार ने मांझी पर जमकर निकाली भड़ास, कहा- इसको कोई समझ है, हमने इसको भगा दिया था

 

बिहार विधानसभा में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर जमकर भड़ास निकाली है. दरअसल, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी आरक्षण पर चर्चा के दौरान अपनी बात रख रहे थे, इसी दौरान नीतीश कुमार गुस्से में तू-तड़ाक वाली भाषा का इस्तेमाल करने लगे. उन्होंने कहा कि ये उनकी गलती है कि उन्होंने मांझी को सीएम बना दिया. उन्होंने कहा कि इसको कोई समझ है. इसीलिए हमने इसको भगा दिया था.  

मजबूरी में नहीं लाज बचाने के लिए मुझे CM बनाया था', जीतन राम ने नीतीश कुमार  पर किया पलटवार - Jitan ram manjhi counters nitish kumar after his statement  says i am

दरअसल जीतन राम मांझी आरक्षण को लेकर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति को 1950 से आरक्षण मिल रहा है लेकिन आज तक सरकारी नौकरियों में इस तबके की हिस्सेदारी सिर्फ 3 प्रतिशत है. जीतन राम मांझी ने कहा कि आरक्षण बढ़ा दीजिये लेकिन उसे धरातल पर उतरना चाहिये. बिहार सरकार ने भी जो जातीय सर्वेक्षण कराया है, उसके आंकड़े सही नहीं लग रहे हैं.

अब मांझी के बोलने के बाद नीतीश कुमार उनपर भड़क गए. उन्होंने मांझी को तू तड़ाक करते हुए बेइज्जत करना शुरू कर दिया. नीतीश ने बोलना शुरू किया-इसको कोई आइडिया है, ये तो मेरी गलती है जो इस आदमी को हमने बना दिया था मुख्यमंत्री. कोई सेंस नहीं है इसको. ऐसे ही बोलता रहता है, कोई मतलब नहीं है.