मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अपने मंत्री को लेकर जागा प्रेम, अशोक चौधरी को लगाया गले, कहा- हम इनसे....
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. उस वीडियो में नीतीश कुमार भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के गले लगते हुए नजर आ रहे है. इतना ही नहीं गले लगते हुए नीतीश कुमार कहते है कि इनसे हम बहुत प्रेम करते हैं और जब इनको देखते हैं तो खुश हो जाते हैं.

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अचानक सचिवालय पहुंच गए। सीएम के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान मीडियाकर्मियों ने जब सीएम नीतीश से अशोक चौधरी का माथा लड़ाने के बारे में पूछा कि कही यह टीका लगाने से तो नहीं जुड़ा था, इस पर सीएम नीतीश ने कहा कि हम लोगों का प्रेम है. हम टीका के खिलाफ नहीं है. किसी धर्म के खिलाफ नहीं है. सबकी इज्जत करते हैं. देशभर में 7 धर्म हैं, यहां 6 हैं. हम सबके लिए काम करते हैं. हम टीका के पक्ष में हैं. आगे जब अशोक चौधरी का गर्दन पकड़ने से जुड़ा सवाल पूछा तो सीएम ने कहा कि, 'ऐसा नहीं है. ना ना ऐसा नहीं है. यह मत कहिए.यह तो हम लोगों का प्रेम है.हम इनसे बहुत प्रेम करते हैं' और सीएम अशोक चौधरी के गले लग गए.
वैसे बीते दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करने पहुंचे वहां एक पत्रकार तिलक लगाए दिखा. मंत्री अशोक चौधरी ने भी तिलक लगाया था. नीतीश कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी का सिर पकड़ा और पत्रकार की ओर ले गए. दोनों के तिलक (माथे) को आपस में टकरवाया. नीतीश कुमार ने कहा कि दोनों बहुत पूजा पाठ करते हैं. मिल लीजिए. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे.







