Movie prime

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के लिए हुुए रवाना, सियासी हलचल तेज...

 

प्रधानमंत्री मोदी 48 घंटे के अंदर दूसरी दफे बिहार पहुंचे हैं. पीएम मोदी 13 तारीख को दरभंगा में थे. आज 15 नवंबर को जमुई में जनजातीय गौरव सम्मान सम्मेलन में शिरकत किए। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 6600 करोड़ रू की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया.

 वहीं पीएम मोदी के बिहार से जाते ही सीएम नीतीश भी दिल्ली के लिए  रवाना हो गए हैं। सीएम नीतीश जमुई में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जमुई से वापस आने के बाद सीएम नीतीश दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी के साथ उनके करीबी मंत्री और राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद थे। वहीं सीएम नीतीश के अचानक दिल्ली जाने से बिहार की सियासी हलचल तेज हो गई।

बता दें कि, जमुई में पीएम मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि अब ऐसी गलती नहीं होगी। जमुई में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, '' मैं फिर से एक बात बता देता हूं. हम लोग सब दिन के लिए इनके(BJP) साथ रहेंगे. बीच में गलती हुई, बीच में गलती कर दिया हम ही लोगों के यहां का कुछ लोग, हम लोगों ने अब तय कर लिया है कि कहीं नहीं जाएँगे. हम लोग तो अटल बिहारी वाजपेई के साथ थे. उनकी सरकार में थे. बीच में बेमतलब का काम इधर-उधर का कर दिया सब, अब यह संभव नहीं है।