बिहार कांग्रेस का प्रदर्शन फुस्स, बड़े नेता दफ्तर में ही बैठे रह गए, 100 मीटर भी नहीं चले कार्यकर्ता
कारोबारी गौतम अडाणी की गिरफ्तारी और मणिपुर हिंसा के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस का प्रदर्शन रस्मअदायगी की तरह रहा। पूरा प्रदर्शन महज आधे घंटे के अंदर खत्म हो गया। कांग्रेसी पांच सौ मीटर ही आगे बढ़ पाए थे की उन्हें पुलिस ने रोक दिया और लौटा दिया. . सबसे बड़ी बात यह रही कि इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कोई बड़े नेता नजर नहीं आए.
बताया जाता है कि पुलिस ने सदाकत आश्रम से निकलने के बाद ही प्रदर्शनकारी को समझाया. प्रदर्शनकारी राज भवन जाने की मांग पर अड़े रहे. अंत में पुलिस ने प्रदर्शनकारी को वहीं रोक दिया. कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर नारा और अडानी की गिरफ्तारी की मांग करते नजर आए. मौके पर मौजूद युवा कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष ने कहा कि पूरे देश में अराजकता फैली हुई है. महंगाई बढ़ रही है. आम आदमी परेशान है, लेकिन केंद्र में बैठी हुई सरकार अडानी को आगे बढ़ा रहा है.
बिहार प्रदेश कांग्रेस के सचिव शमी कपूर ने कहा 'पूरे देश में अराजकता की स्थिति है। मोदी और अमित शाह की तानाशाही चल रही है। मणिपुर जल रहा है। देश में अडाणी की सरकार चल रही है। इनको रोजगार और भ्रष्टाचार से कोई मतलब नहीं है। न योगी के बाल बच्चे है और न मोदी के। ये लोग क्या लोगों का दर्द समझेंगे। जब हम अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे तो बीच में हमें रोक दिया गया।'
कांग्रेस नेताओं ने कहा 'अमेरिका में गौतम अडाणी के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। इसके बाद भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। कानून के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मणिपुर में अभी भी हिंसा जारी है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है।'