बिहार में शिक्षक सक्षमता परीक्षा लेने वाली ‘एजेंसी’ का कॉन्ट्रेक्ट रद्द, शिक्षा विभाग ने किया ब्लैक लिस्टेड
Jan 2, 2025, 10:33 IST
![](https://newshaat.com/static/c1e/client/89152/uploaded/85dc5f6196e6ac347ea11b09091410b7.jpg)
बिहार में कई भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियां हो चुकी हैं. अभी बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा को लेकर बवाल चल ही रहा है. इस बीच बिहार सरकार ने शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा लेने वाली एजेंसी सिफी डिजिटल सर्विस लिमिटेड, चेन्नई को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. साथ है. बिहार के शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एसेंसी की ओर से विभिन्न विषयों में प्रश्नों की पुनरावृत्ति सहित कई विसंगतियां की गई थी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने परीक्षा लेने वाली कंपनी के साथ करारनामा भी रद्द कर दिया है
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा एजेंसी पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी. इससे पहले एजेंसी से मार्च 2024 में स्पष्टीकरण भी मांगा गया था. कंपनी की ओर से दिए गए स्पष्टीकरण को एससीईआरटी और परीक्षा समिति ने भ्रामक बताया है.
शिक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि परीक्षा लेने वाली एजेंसी के कर्मचारी भी अक्षम हैं. इसे देखते हुए विभाग ने एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की
रिपोर्ट के अनुसार, सिफी डिजिटल सर्विस लिमिटेड ने एससीईआरटी की ओर से उपलब्ध कराए गए क्वेश्चन कोड भी बदल दिया था. इसके साथ ही सॉफ्टवेयर में भी गड़बड़ी की गई थी. इसके अलावा एजेंसी पर प्रश्नों की पुनरावृत्ति, मानव संसाधन की पर्याप्त व्यवस्था न करने के लिए भी यह कार्रवाई की गई है
![](https://newshaat.com/static/c1e/static/themes/1/89152/3590/images/in-article-ad.jpg)