Movie prime

Bihar Election 2025: ललन सिंह बोले- “अनंत बाबू थे तो जिम्मेदारी कम थी, अब मैंने खुद मोकामा की कमान संभाल ली”

 
Bihar Election 2025: ललन सिंह बोले-  “अनंत बाबू थे तो जिम्मेदारी कम थी, अब मैंने खुद मोकामा की कमान संभाल ली”

Bihar political news: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मोकामा विधानसभा सीट एक बार फिर सियासी सुर्खियों में है। जेल में बंद बाहुबली नेता और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने सोमवार को मोकामा में एक जनसभा को संबोधित किया।
सभा के दौरान ललन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा- “जब अनंत बाबू थे, तब मेरी जिम्मेदारी कम थी। आज वो नहीं हैं, तो मैंने खुद मोकामा की कमान संभाल ली है।” उन्होंने जनता से अपील की कि हर मतदाता को ‘एक-एक अनंत सिंह बनकर’ इस चुनाव को लड़ना है ताकि विपक्ष को मजबूत जवाब दिया जा सके।

अनंत सिंह की अनुपस्थिति में ललन सिंह ने संभाला मोर्चा

बाढ़ अनुमंडल के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस जनसभा में ललन सिंह ने अनंत सिंह की अनुपस्थिति को लेकर जनता को भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि, “अनंत सिंह कानून का सम्मान करते हैं, इसलिए आज यहां मौजूद नहीं हैं। लेकिन जनता निश्चिंत रहे, मैं खुद इस चुनावी लड़ाई की जिम्मेदारी ले चुका हूं।” ललन सिंह ने यह भी कहा कि अनंत सिंह के खिलाफ जो भी घटनाक्रम हुआ है, वह एक ‘सुनियोजित षड्यंत्र’ का हिस्सा है, जिसकी जांच चल रही है और जल्द सच्चाई सामने आएगी।

“यह घटना अपने आप नहीं हुई, षड्यंत्र का खुलासा होगा”

अपने भाषण में ललन सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि मोकामा की जनता को किसी भी साजिश से डरने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा, “यह घटना अपने आप नहीं हुई है। इसे रचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस जांच में सच्चाई सामने आएगी और षड्यंत्रकर्ताओं के चेहरे उजागर होंगे।”

उन्होंने जनता से आह्वान किया कि मनोबल ऊंचा रखें और एनडीए के पक्ष में मजबूती से खड़े रहें।

 “पूरा बिहार मोदी-नीतीश मय है”

ललन सिंह ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि “पूरा बिहार मोदी-नीतीश मय है। हर गांव, हर मोहल्ले में मोदी-नीतीश की जयकार है। बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।”उन्होंने दावा किया कि जनता अब विकास और स्थिर शासन चाहती है, और मोकामा में एनडीए को अपार समर्थन मिल रहा है।

आज मोकामा में रोड शो करेंगे ललन सिंह और सम्राट चौधरी

सूत्रों के अनुसार, आज मोकामा में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का संयुक्त रोड शो भी आयोजित किया जाएगा। इस रोड शो के जरिए जदयू और एनडीए मोकामा में अपनी चुनावी पकड़ और मजबूत करने की कोशिश करेगी।
माना जा रहा है कि अनंत सिंह के समर्थकों को एकजुट रखने के लिए यह शक्ति प्रदर्शन अहम साबित होगा।

मोकामा सीट पर सियासी जंग तेज

अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मोकामा सीट पर चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल चुके हैं।
अब जदयू इस सीट को अनंत सिंह के प्रभाव क्षेत्र के तौर पर बरकरार रखने की कोशिश में जुटी है। ललन सिंह का यह दौरा और उनका बयान स्पष्ट संकेत देता है कि पार्टी अब इस सीट पर पूरी ताकत झोंकने जा रही है।