Movie prime

Bihar Election 2025: मनोज तिवारी बोले- “तेजप्रताप पर सहानुभूति है, लेकिन राजनीति में तिलक और सिद्धांत ज़रूरी”

 
Bihar Election 2025: मनोज तिवारी बोले- “तेजप्रताप पर सहानुभूति है, लेकिन राजनीति में तिलक और सिद्धांत ज़रूरी”

Bihar political news: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच, भाजपा सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी ने शुक्रवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। तेज प्रताप यादव पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “निश्चित तौर पर उनके साथ सहानुभूति है। उनके घर में जिस तरह का व्यवहार हुआ, उसे देखकर किसी को भी दुख होगा। उनकी मां का स्नेह उनके प्रति साफ झलकता है।”

हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा तेज प्रताप यादव को अपने साथ जोड़ सकती है, तो मनोज तिवारी ने कहा “हम लोग आशावादी लोग हैं। भाजपा का दरवाज़ा उन सभी के लिए खुला है जो सबका साथ, सबका विकास के मंत्र में विश्वास रखते हैं और माथे पर तिलक लगाकर आते हैं।”

राहुल गांधी के बयान पर कड़ा पलटवार

राहुल गांधी द्वारा बिहार चुनाव में “वोट चोरी” के आरोप पर मनोज तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अगर कुछ दिनों बाद राहुल गांधी किसी गली या दीवार पर सिर पटकते दिखें, तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। “अगर वोट चोरी हो रही थी तो झारखंड में क्यों नहीं हुआ? ये वही लोग हैं जो हर चुनाव के बाद बहाने ढूंढते हैं,” मनोज तिवारी ने कहा।

खेसारी लाल यादव से मुलाकात पर दी सफाई

हाल ही में एयरपोर्ट पर खेसारी लाल यादव से मुलाकात के सवाल पर भी मनोज तिवारी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा- “हमारी खेसारी लाल से एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई, उन्होंने प्रणाम किया, मैंने उन्हें गले लगाया और आशीर्वाद दिया। इसका कोई दूसरा मतलब निकालने की ज़रूरत नहीं है।” तिवारी ने यह भी कहा कि भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों के बीच आपसी सम्मान है और उसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।

‘वंदे मातरम्’ पर कांग्रेस पर हमला

मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर वंदे मातरम् को लेकर दोहरे रवैये का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेता सिर्फ दिखावे के लिए राष्ट्रगीत का नाम लेते हैं। ये वही लोग हैं जो ‘सोनिया गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाते हैं, लेकिन वंदे मातरम् के असली भाव को नहीं समझते।”

उन्होंने बताया कि भाजपा की सभाओं में लोग हजारों की संख्या में वंदे मातरम् गाते हैं और राष्ट्रीय एकता के इस प्रतीक को सम्मान देते हैं। “हमने कटिहार की सभा में हज़ारों लोगों के साथ वंदे मातरम् गाया और सबको बताया कि इसका भाव क्या है। कांग्रेस के लोग यह नहीं समझ सकते,” उन्होंने कहा।

सियासी गर्मी बढ़ी, बयान से मचा हलचल

मनोज तिवारी का यह बयान बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा कर गया है। जहां भाजपा इसे राष्ट्रभक्ति और विकास के एजेंडे से जोड़ रही है, वहीं विपक्ष इसे बयानबाज़ी की राजनीति बता रहा है। बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बाद जैसे-जैसे प्रचार तेज़ हो रहा है, नेताओं के बयानों का तापमान भी बढ़ता जा रहा है।