Movie prime

Bihar Election 2025: अमित शाह के बयान पर सियासत गरमाई, ललन सिंह ने दिया पलटवार- बोले, “नीतीश ही रहेंगे NDA के चेहरे”

 
Bihar Election 2025: अमित शाह के बयान पर सियासत गरमाई, ललन सिंह ने दिया पलटवार- बोले, “नीतीश ही रहेंगे NDA के चेहरे”

Bihar political news: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, राजनीतिक बयानबाजी ने तापमान और बढ़ा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान ने सूबे की सियासत में नई हलचल मचा दी है। शाह ने कहा था कि “एनडीए चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा, लेकिन मुख्यमंत्री का चयन विधायक दल तय करेगा।” इस टिप्पणी के बाद विपक्ष ने तंज कसना शुरू कर दिया और अब जवाब देने मैदान में केंद्रीय मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह उतर आए हैं।

मुंगेर से ललन सिंह का बड़ा ऐलान

शनिवार को मुंगेर जिले के जमालपुर विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे ललन सिंह ने विपक्ष पर करारा पलटवार किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, इस बार NDA 200 से ज्यादा सीटें जीतकर 2010 का इतिहास दोहराएगा। जनता विकास और सुशासन के नाम पर जनादेश देगी।

उन्होंने आगे कहा कि एनडीए में कोई भ्रम या मतभेद नहीं है। एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहा है, और मुख्यमंत्री भी वही बनेंगे। विपक्ष जितनी अफवाह फैलाए, हकीकत यही है कि बिहार में स्थिर सरकार केवल एनडीए ही दे सकती है।

महागठबंधन नहीं, ठगबंधन है

ललन सिंह ने अपने भाषण में महागठबंधन पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, यह कोई गठबंधन नहीं, बल्कि ठगबंधन है। कोई इधर सिंबल बांट रहा है, तो कोई उधर उम्मीदवार बदल रहा है। ये लोग सिर्फ सत्ता के लिए साथ आए हैं, जनता के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि जनता इस बार “विकास बनाम अवसरवाद” के बीच चुनाव करेगी और इसका जवाब वोट की चोट से मिलेगा।

तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना

तेजस्वी यादव के “हर घर नौकरी” वाले वादे पर ललन सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा, तेजस्वी अपने पिता लालू यादव के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। पहले भी नौकरी दी गई थी- लेकिन जमीन के बदले। अब वही इतिहास दोहराने की कोशिश हो रही है। उन्होंने तंज में कहा कि अगर तेजस्वी की सरकार आई तो “सारी जमीनें उनकी हो जाएंगी और जनता बेरोजगार रह जाएगी।”

शाह के बयान से उठे सवाल, ललन ने दी सफाई

अमित शाह के उस बयान के बाद विपक्ष ने यह प्रचार तेज कर दिया था कि भाजपा, नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहती। ललन सिंह ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा, “यह विपक्ष की गढ़ी हुई कहानी है। नीतीश कुमार NDA के चेहरे हैं और रहेंगे। पिछली बार भी जब जदयू की सीटें कम थीं, तब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनने के लिए कहा था।”