Movie prime

बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को बताया CM फेस, अब NDA ने भी साफ कर दी तस्वीर

 
बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को बताया CM फेस, अब NDA ने भी साफ कर दी तस्वीर

Political news: महागठबंधन की ओर से गुरुवार 23 अक्टूबर, 2025 को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा कर दी गई कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. इस दौरान कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने एनडीए से भी सवाल पूछ दिया कि आप बताएं कि आपका नेता कौन होगा. इस पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है.

शाहनवज ने कहा, "एनडीए का चेहरा क्या होगा… अमित शाह जी ऐलान कर चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे, जीतेंगे और सरकार बनाएंगे. इसके बाद और कोई घोषणा की क्या जरूरत है? जब एक बार हमारे जो बड़े नेता हैं उन्होंने ऐलान कर दिया कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहे हैं, उनके काम के आधार पर 20 साल में जो उन्होंने किया है, जो केंद्र सरकार ने किया है, विकास के मुद्दे पर मैदान में जाएंगे और जीतेंगे."

महागठबंधन में दरार: शाहनवाज हुसैन

इससे पहले शाहनवाज हुसैन ने कहा, "महागठबंधन ने महाभूल कर ली है. एमवाई समीकरण वाली पार्टी का मतलब अब मुस्लिम-यादव नहीं है, बल्कि मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव हो गया है. उनका जो वोट बैंक था उनसे नाराज हो गया है. उनको कुछ मिलने वाला नहीं है. ये लोग सिर्फ बीजेपी का डर दिखाकर मुस्लिम समाज से वोट लेना चाहते हैं. वो लोग डरेंगे नहीं. हम लोग सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास के रास्ते पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने जा रहे हैं. महागठबंधन में दरार है."

शाहनवाज ने कांग्रेस पर भी किया हमला

दूसरी तरफ बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, "लालू यादव और तेजस्वी यादव के सामने कांग्रेस ने घुटना टेक दिया है. कांग्रेस बहुत डींग हांक रही थी कि मख्यमंत्री का उम्मीदवार हम बताएंगे नहीं… बाद में तय होगा, लेकिन कांग्रेस पार्टी जिसका कोई वजूद नहीं है, उसने लास्ट में लालू यादव के दरवाजे पर जाकर घुटना टेक दिया. उनके कदमों में गिरकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया है, लेकिन आएगा एनडीए, जीतेगा एनडीए, सरकार बनाएगा एनडीए."