Movie prime

बिहार को डर नहीं, भरोसा मिला है”- कमर आलम का विपक्ष पर तीखा हमला, नीतीश सरकार का मजबूती से बचाव

 
बिहार को डर नहीं, भरोसा मिला है”- कमर आलम का विपक्ष पर तीखा हमला, नीतीश सरकार का मजबूती से बचाव

Bihar news: जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश कार्यालय, पटना में शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान परिषद सदस्य कमर आलम ने राज्य की राजनीति, विकास और हालिया विवादों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बिहार की पहचान किसी अफवाह या आरोप से नहीं, बल्कि ज़मीनी काम, अमन-चैन, इंसाफ और निरंतर विकास से तय होती है।

कमर आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को सिर्फ सड़कों और इमारतों से नहीं जोड़ा, बल्कि भरोसे, इंसानियत और समानता के मजबूत सूत्र में पिरोया है। आज राज्य की सड़कें गांव के बच्चों को शिक्षा, मजदूरों को सम्मानजनक रोजगार, मरीजों को बेहतर इलाज और बेटियों को सुरक्षित जीवन से जोड़ रही हैं। यही विकास की असली तस्वीर है, जिसे आम लोग रोज महसूस कर रहे हैं।

नुसरत परवीन से जुड़े मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग एक संवेदनशील विषय को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि हकीकत साफ है। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर 2025 से नुसरत परवीन दोबारा अपनी ड्यूटी पर लौट रही हैं और कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वह और उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित और संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि यही फर्क है—एक तरफ कैमरों की बनावटी संवेदना और दूसरी तरफ कानून व जिम्मेदारी पर आधारित शासन।

महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर कमर आलम ने कहा कि नीतीश कुमार का बिहार महिलाओं को सिर्फ भाषणों में नहीं, बल्कि जमीन पर अधिकार और सुरक्षा देता है। शिक्षा में आरक्षण, पंचायतों में भागीदारी और सुरक्षित आवागमन जैसी नीतियों से बेटियां आज आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं। यह बदलाव नारेबाजी का नहीं, बल्कि नीयत और नीति की सच्चाई का नतीजा है।

मुस्लिम समाज को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार के मुसलमान विकास यात्रा के सहभागी ही नहीं, बल्कि मजबूत स्तंभ हैं। शिक्षा, छात्रवृत्ति और रोजगार में बढ़ती भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि सरकार पहचान नहीं, बल्कि हक और मेहनत देखती है।

रोजगार के सवाल पर कमर आलम ने कहा कि नीतीश सरकार ने वह कर दिखाया है, जो लंबे समय तक केवल वादों तक सीमित रहा। अब तक 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा चुका है और आने वाले समय में एक करोड़ रोजगार देने का लक्ष्य स्पष्ट योजना के साथ तय किया गया है। उन्होंने कहा कि ये आंकड़े नहीं, बल्कि लाखों परिवारों की उम्मीद और सम्मान हैं।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग आज महिलाओं और अल्पसंख्यकों की चिंता दिखा रहे हैं, उनकी बेचैनी की असली वजह 2025 के चुनाव नतीजे हैं। जनता ने अपना फैसला सुना दिया है और आरजेडी को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

अपने संबोधन के अंत में कमर आलम ने कहा कि बिहार अब पीछे मुड़कर देखने वाला राज्य नहीं है। सुशासन, स्थिरता और भरोसे की राजनीति ही राज्य का भविष्य है। उन्होंने मीडिया का आभार जताते हुए कहा कि सच्चाई को जनता तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका लोकतंत्र की आत्मा को मजबूत करती है।