बिहार में इंटर के नतीजे घोषित, 86.5% रहा रिजल्ट, तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने किया टॉप

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम आ गया है. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने तीनों संकायों का परिणाम जारी किया है.
तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है। साइंस में पश्चिमी चंपारण की प्रिया जायसवाल ने 484 नंबर के साथ टॉप किया है। आर्ट्स में वैशाली की अंकिता कुमारी (473) और शाकिब शाह ने टॉप किया है। वैशाली की रौशनी कुमारी-475 नंबर के साथ टॉप किया है।
कॉमर्स के टॉप-5 में 7 स्टूडेंट्स हैं। कॉमर्स के सेकेंड टॉपर में भी 2 छात्र हैं। अनुष्का कुमारी और रोकाइया फातमा 471 नंबर के साथ सेकेंड टॉपर हैं।
बता दें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 के बीट प्रदेश के 1677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था.

स्टूडेंट्स www.interresult2025.com और https://interbiharboard.com वेबसाइट्स पर ऑनलाइन अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं ऑफलाइन एक मैसेज के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं।