Movie prime

बिहार विधान परिषद चुनाव: मैदान में उतरी CPI-ML, शशि यादव को बनाया उम्मीदवार

 

बिहार की 11 विधान परिषद सीटों के लिए 21 मार्च को चुनाव होना है. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जदयू से सीएम नीतीश  कुमार, खालिद अनवर और हम से संतोष सुमन मांझी ने मंगलवार को अपना दाखिल किया. भाजपा और राजद ने  अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अभी नहीं की है. इन सब के बीच सीपीआई-माले ने एक महिला को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि यह पहली बार है जब सीपीआई-माले विधान परिषद के लिए चुनावी मैदान में उतरी है.

दरअसल, दीपांकर भट्टाचार्य ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि - चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है और नामांकन भी जारी है और हम लोग महागठबंधन के साथ है और पहले ही या तय हो चुका था कि इस वर्ष एमएलसी चुनाव में एक सीट भाकपा माले को मिलेगी. तो ऐसे में हमने तय किया है कि इस बार हमारे तरफ से जो एमएलसी के लिए उम्मीदवार होंगे वह शशी यादव जी होंगी. यह पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रही है और अब हमने इनका नाम विधान परिषद के लिए तय किया है.