'बिहार में हो सकता है खेला', सीएम नीतीश को मिला RJD का ऑफर, भाई वीरेंद्र बोले- राजनीति में न कोई दोस्त, न दुश्मन
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबी और राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। खगड़िया में उन्होंने कहा कि 'राजनीति में कोई भी परमानेंट दोस्त और दुश्मन नहीं होता। अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों को छोड़कर आएंगे तो हम स्वागत करेंगे। उनका भी मन सांप्रदायिक शक्तियों के साथ रहकर भर चुका है।'
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने संभावनाओं को लेकर कहा है कि 'राजनीति में कुछ भी संभव है। NDA के अंदर खींचतान की अटकलों के बीच बुधवार को राजद विधायक के इस बयान ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है।'
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि 'आरजेडी के नेता मुंगेरी लाल के हसीन सपना देख रहे हैं। उनको लूट, खसोट का वो दिन याद आ रहा है। जब दानापुर और बिहटा में तड़ातड़ गोलियां चलती थी। लेकिन अब बिहार में विकास हो रहा है।'
'सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की सरकार है। बिहार में विकास हो रहा है। बिहार स्कूल, रोजगार और व्यापार है। आम जनता जंगलराज की वापसी नहीं चाहते हैं। घमंडिया गठबंधन भी बिखर गया है। कांग्रेस को पहले सीएम की कुर्सी दिजिए। बेचैनी में मत रहिए।'