बिहार में जमीन सर्वे के नियम में होगा बदलाव, विधानसभा में मंत्री दिलीप जायसवाल बोले
Updated: Nov 28, 2024, 11:52 IST
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। सदन के अंदर जमीन सर्वे को लेकर भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 'सर्वे को लेकर बिहार के लोगों को परेशान नहीं होने दी जाएगी। सरकार जमीन सर्वे के नियमों में बदलाव करेगी। हम सर्वे में कुल 13 तरह की छूट देने जा रहे हैं। जल्द ही कैबिनेट में इसे लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा।'
विपक्ष ने भूमि सर्वे में लोगों को हो रही परेशानियों पर सवाल किया था उसके जवाब में दिलीप जायसवाल ने ये बातें कहीं।
दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि 'सरकार लापरवाह अफसरों पर भी कार्रवाई कर रही है। जमीन सर्वे में लापरवाही को देखते हुए हमने 139 सीओ का वेतन रोक दिया है। शिकायतों पर काम जारी है।'
दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि 'सरकार लापरवाह अफसरों पर भी कार्रवाई कर रही है। जमीन सर्वे में लापरवाही को देखते हुए हमने 139 सीओ का वेतन रोक दिया है। शिकायतों पर काम जारी है।'
विपक्ष ने पूछ कि जमीन विवादों को निपटाने में समय लग रहा है। इसके जवाब में दिलीप जायसवाल ने कहा कि 'मुझे मंत्री बनने में समय लगा, इसलिए इन मुद्दों पर कार्रवाई करने में समय हुआ।'
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। स्पीकर नंद किशोर ने विपक्ष के लोगों से शांत रहने की अपील की, जिसके बाद विधायक अपनी सीट पर बैठ गए। चौथे दिन आज सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट 2024-25 में शामिल सब्सिडी की मांग पर चर्चा होगी। मांग और कटौती प्रस्ताव पर चर्चा होगी। सरकार साल 2016 से 2022 तक की CAG की रिपोर्ट भी सदन में रखेगी।